पुरोहित और पंजाब सरकार के बीच खींचतान
पुरोहित और पंजाब में सत्तारूढ़ आप सरकार से तनातनी के बीच यह इस्तीफा आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कई पत्र लिखकर राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा था।
तमिलनाडु और असम के रह चुके हैं राज्यपाल
नागपुर से तीन बार सांसद (दो बार कांग्रेस से और एक बार भाजपा से), पुरोहित इससे पहले तमिलनाडु और असम के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके हैं।