आरोपियों का वांटेड घोषित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कनेक्शन
इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह अपराधी इस इलाके में आ रहे है। उन्हें काबू किया गया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का वांटेड घोषित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कनेक्शन है।15 राउंड चली गोलियां, कई अवैध हथियार जब्त
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बलराज निवासी कपूरथला और पवन निवासी जंडूसिघा के रूप में हुई है। इनमें से एक 6 महीने और दूसरा 10 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। पुलिस ने बतायाकि आरोपियों के खिलाफ पहले ही 6 से अधिक मामलों में नामजद है। आरोपितों के पास से चार अवैध हथियार जब्त किए गए।जग्गू और अमृतपाल गैंग के पांच साथी गिरफ्तार, विदेशी हथियार भी जब्त
15 राउंड चली गोलियां
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। हमारे पास गाड़ी का नंबर आ गया था। पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी भगाने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों तरफ से करीब 15 राउंड गोलियां चली। इस गोली में एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी ने खेत की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।Hindi News / National News / Jalandhar Encounter: पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार जब्त