scriptPune Porsche Car Accident: पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए किया ये बड़ा अपराध | Pune Porsche Car Accident Mother of minor accused arrested | Patrika News
राष्ट्रीय

Pune Porsche Car Accident: पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए किया ये बड़ा अपराध

Pune Porsche Car Accident Case: पुणे पोर्श कार केस में आरोपी की मां सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नाबालिग आरोपी बेटे को बचाने के लिए मां, पिता, दादा सभी अपराध में शामिल हो गए।

नई दिल्लीJun 01, 2024 / 10:36 am

Akash Sharma

Pune car accident
Pune Car Accident Case: पुणे पोर्श कार केस में नाबालिग आरोपी की मां को शनिवार 1 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है। Pune पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। नाबालिग आरोपी की मां पर अपने बेटे का ब्लड सैंपल (Blood Sample) बदलने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप है।
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल उसकी मां ने अपने ब्लज सैंपल से बदल दिया था, ताकि यह दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था। साथ ही कुछ दिन पहले ही आरोपी की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था। जहां उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया था कि वो उसके बेटे की रक्षा करे। आरोपी की मां ने वीडियो में कहा था कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उसके बेटे का नहीं है बल्कि किसी और का है।
केस में 11 लोग गिरफ्तार
पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात एक नाबालिग लड़के ने पोर्श कार से IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घटना के समय आरोपी नशे में था और तेज स्पीड में कार चला रहा था। इस मामले में आरोपी की मां सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।बता दें कि नाबालिग के पिता को 21 मई और दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा ससून अस्पताल के 2 डॉक्टर, एक स्टाफ और पब के मालिक-मैनेजर और स्टाफ सहित 8 लोग शामिल हैं। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) ने नाबालिग को पांच जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा है।

Hindi News/ National News / Pune Porsche Car Accident: पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए किया ये बड़ा अपराध

ट्रेंडिंग वीडियो