scriptPublic Holidays: अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही मिल रही 3 छुट्टियां, स्कूल-बैंक-ऑफिस सब बंद, जानें तारीख और वजह | Public Holidays in October 2024 school closed govt holiday list navratri gandhi jayanti Special Chutti | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holidays: अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही मिल रही 3 छुट्टियां, स्कूल-बैंक-ऑफिस सब बंद, जानें तारीख और वजह

Public Holidays: अक्टूबर के पहले हफ्ते में दो दिन स्पेशल छुट्टियां और तीन पब्लिक हॉलीडे हैं। आइए जानते हैं तारीख-

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 11:56 am

Akash Sharma

Public Holiday

Public Holidays October November 2024

Public Holidays in October 2024: अक्टूबर का महीना सभी के लिए बहुत खास होता है। अक्टूबर में त्योहार छुट्टियों की लंबी लिस्ट जारी होती है जिससे स्कूली बच्चों से लेकर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाती है। अक्टूबर 2024 की शुरूआत ही छुट्टी के दिन से हो रही है। आज यानी 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के लिए वोटिंग है इसके चलते राज्य में स्पेशल हॉलिडे (Special Holiday 1 October) घोषित किया गया है। अक्टूबर में मौसम भी सुहाना रहता है तो ऐसे में घूमने फिरने के शौकिन लोगों के लिए ये खबर सोने पे सुहागा जैसी हो गई क्योंकि यहां हम आपको पब्लिक हॉलीडे की जानकारी देगें जो अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में मिल रही हैं। इनकी डेट जानकर आप फैमिली या फ्रैंड के साथ अपना हॉलीडे प्लान कर सकते हैं।
School Holidays in October first week
School Holidays in October first week

अक्टूबर के पहले हफ्ते में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट

2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2024) पूरे देश में मनाई जाती है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में महालया अमावस्या भी मनाई जाती है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश है।
3 अक्टूबर: शारदीय नवरात्रि प्रारंभ (Navratri 2024) और महाराजा अग्रसेन जयंती का अवकाश।

6 अक्टूबर: रविवार के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

बता दें कि 1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते दोनों राज्यों में वोटिंग वाले दिन स्पेशल छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Hindi News / National News / Public Holidays: अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही मिल रही 3 छुट्टियां, स्कूल-बैंक-ऑफिस सब बंद, जानें तारीख और वजह

ट्रेंडिंग वीडियो