scriptPublic Holiday: खुशखबरी! छठ पर 6 नवंबर से 4 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, फिर 15 को भी छुट्टी | Public Holiday still 6 holidays left in November know when holidays are | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: खुशखबरी! छठ पर 6 नवंबर से 4 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, फिर 15 को भी छुट्टी

Public Holiday: दिवाली की छुट्टियां भले ही अब खत्म होने को है, लेकिन नवंबर में अभी भी छुट्टियों का कोटा बचा हुआ है।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 09:36 am

Anish Shekhar

Public Holiday: नवंबर की शुरुआत के साथ ही दिवाली की रौशनी पूरे देश में फैल गई है। महीने की शुरूआत ही एक लंबे वीकेंड के साथ होती है। दिवाली, रोशनी का त्योहार, पांच दिनों तक चलता है, जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर खत्म होता है। पूरे देश में कहीं 31 अक्टूबर तो कई राज्यों में 1 नवंबर को दिवाली मनाई गई। छठ पर्व के चलते कहीं 4 दिन की तो कहीं एक दिन का अवकाश रखा गया है।

कई राज्यों में छठ पर भी अवकाश

हालांकि, छुट्टियों का दौर इसके आगे भी जारी रहेगा। कुछ राज्यों में छठ पूजा के लिए भी अवकाश रहेंगा, जो एक प्रमुख उत्तर भारतीय त्योहार है। उदाहरण के लिए, बिहार सरकार ने 6 से 9 नवंबर तक चार दिन की छुट्टी घोषित की है, जिससे परिवारों और छात्रों को लंबी छुट्टी मिल जाएगी। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के स्कूलों में भी कई स्थानों पर एक से दो दिन की छुट्टी घोषित होती है। दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

छुट्टियां ही छुट्टियां

7 नवंबर को छठ (शाम का अर्घ्य) के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर को छठ (सुबह का अर्घ्य) और वांग्ला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

9 नवंबर को दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

15 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा और रहस पूर्णिमा के अवसर पर, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

17 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

18 नवंबर को कनकदास जयंती पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

23 नवंबर को मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे और यह चौथा शनिवार भी होगा।

24 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

15 नवंबर को फिर छुट्टी

14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर स्कूलों में गतिविधियों और पिकनिक के साथ मनाया जाएगा, कुछ संस्थानों में आधे दिन का कार्यक्रम होगा जबकि अन्य में पूरे दिन की छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

Hindi News / National News / Public Holiday: खुशखबरी! छठ पर 6 नवंबर से 4 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, फिर 15 को भी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो