कई राज्यों में छठ पर भी अवकाश
हालांकि, छुट्टियों का दौर इसके आगे भी जारी रहेगा। कुछ राज्यों में छठ पूजा के लिए भी अवकाश रहेंगा, जो एक प्रमुख उत्तर भारतीय त्योहार है। उदाहरण के लिए, बिहार सरकार ने 6 से 9 नवंबर तक चार दिन की छुट्टी घोषित की है, जिससे परिवारों और छात्रों को लंबी छुट्टी मिल जाएगी। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के स्कूलों में भी कई स्थानों पर एक से दो दिन की छुट्टी घोषित होती है। दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।छुट्टियां ही छुट्टियां
7 नवंबर को छठ (शाम का अर्घ्य) के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।8 नवंबर को छठ (सुबह का अर्घ्य) और वांग्ला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
9 नवंबर को दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
15 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा और रहस पूर्णिमा के अवसर पर, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
17 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
18 नवंबर को कनकदास जयंती पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर को मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे और यह चौथा शनिवार भी होगा।
24 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार को बैंक बंद रहेंगे।