scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 2-3-11-12-31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, जानिए किस दिन किसकी रहेगी छुट्टी | Public Holiday On 2-3-11-12-and-31 October, Bank, School And Office Closed Know Holiday List And Details | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: खुशखबरी! 2-3-11-12-31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, जानिए किस दिन किसकी रहेगी छुट्टी

Public Holidays 2024: अक्टूबर में अवकाश में अवकाश की भरमार रहने वाली है। महात्मा गांधी जयंती से शुरू हुआ यह सिलसिला दीपावली तक चलेगा।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 01:58 pm

Anand Mani Tripathi

Public And Bank Holidays In October 2024: सितमगर सितंबर अब समाप्त होने की तरफ है। 10 दिन बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही अवकाश का नया दौर भी। इस माह में करीब दस दिन से अधिक बैंक अवकाश रहेगा और अन्य सभी को पांच दिन का अवकाश मिलेगा। इस दौरान आप कहीं घूमने की योजना बनाना चाहते हैं तो बहुत ही आराम से बना लीजिए।

नवरात्रि की अष्टमी पर भी अवकाश

इस माह नवरात्रि का भी पर्व पड़ रहा है और दीपावली का त्यौहार भी। गांधी की जयंती भी है तो विजयदशमी का उल्लास भी। इसके कारण अक्टूबर माह में सप्ताहंत को छोड़ पांच दिन का सार्वजनिक अवकाश सभी को मिलने जा रहा है। माह शुरू होने के दूसरे दिन ही अवकाश शुरू हो जाएगा। बैंकों में दूसरे और अंतिम शनिवार को अलग से भी अवकाश होगा। ऐसे में अगर ये जोड़ दिया जाए तो बैंक कर्मचारियों को कुल 11 दिन का अवकाश मिलेगा।

Hindi News/ National News / Public Holiday: खुशखबरी! 2-3-11-12-31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, जानिए किस दिन किसकी रहेगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो