राष्ट्रीय

Public Holiday: इन जिलों में 20 नवंबर का अवकाश घोषित, स्कूल से लेकर ऑफिस तक की रहेगी छुट्टी

Public Holiday: पंजाब में चार विधानसभा सीट डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। पंजाब सरकार ने उपचुनाव को लेकर मतदान वाले दिन 20 नवंबर को इन क्षेत्रों में सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का ऐलान किया है।

चंडीगढ़ पंजाबNov 18, 2024 / 08:48 pm

Ashib Khan

Public Holiday: पंजाब में चार विधानसभा सीट डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इन उपचुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और आवश्यक तैयारियों भी की जा रही है। पंजाब सरकार ने उपचुनाव को लेकर मतदान वाले दिन 20 नवंबर को इन क्षेत्रों में सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का ऐलान किया है। पंजाब सरकार ने यह निर्णय मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए किया है। 

चुनाव आयोग ने की तैयारियां

निर्वाचन आयोग ने चार विधासनभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे है ताकि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। 

चुनाव आयोग ने बदली थी तारीख

बता दें कि पंजाब की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया था। पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होने थे लेकिन अब 20 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि नतीजों की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया था। इन सीटों का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार उनको राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की पार्टियों ने मांग की थी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए। क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र और झारखंड में थमा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

Hindi News / National News / Public Holiday: इन जिलों में 20 नवंबर का अवकाश घोषित, स्कूल से लेकर ऑफिस तक की रहेगी छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.