राष्ट्रीय

Public Holiday: इस राज्य में 6 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद

Public Holiday: गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2024) के अवसर पर 24 नवंबर, 2024 के बजाय 6 दिसंबर को सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद रखना का ऐलान किया है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 06:27 pm

Akash Sharma

Public Holiday 6 December

Public Holiday: दिसंबर महीने की शुरूआत कल से हो रही है। इस महीने में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ठंड के इस मौसम में बच्चों-बड़ों सभी को छुट्टी का इंतजार रहता है। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Sahib Ji Shaheedi Diwas 2024) के अवसर पर 24 नवंबर, 2024 के बजाय 6 दिसंबर को सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद रखना का ऐलान किया है। पंजाब राज्य के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने के इस ऐलान के बाद से सरकारी दफ्तर, बोर्ड, निगम और अन्य संस्थान 6 दिसंबर को बंद रहेंगे। 
Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2024

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर छुट्टी का ऐलान

चंडीगढ़ प्रशासन ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को लेकर हॉलीडे का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 6 दिसंबर को सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर 2024 को यह छुट्टी घोषित की गई थी। इसे बदल कर अब 6 दिसंबर 2024 कर दी गई है।

बलिदान को समर्पित है ये दिन

गुरु तेग बहादुर सिंह सिख धर्म के नौंवें गुरु थे। वे एक क्रांतिकारी युग के प्रतीक माने जाते हैं। गुरु तेग बहादुर का जन्म वैसाख कृष्ण पंचमी के दिन पंजाब के अमृतसर में हुआ था। विश्व इतिहास में धर्म और मानवता के मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान विशेष है। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस उनके बहादुर की शहादत और अद्वितीय बलिदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। तेग बहादुर को ‘भारत का कवच’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अत्याचारों का विरोध किया।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य सरकार ने बढ़ाई रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी लिमिट

Hindi News / National News / Public Holiday: इस राज्य में 6 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.