राष्ट्रीय

Public Holidays: अक्टूबर में फिर आ गईं बैक-टू-बैक छुट्टियां, जानें कब और क्यों?

Public Holidays in October 2024: अक्टूबर में नवरात्र (Navaratri), वाल्मीकि जयंती और दशहरा (Dussehra/Vijyadashmi) होने की वजह से स्कूल, बैंक और ऑफिस में भी लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 03:27 pm

Akash Sharma

Public Holidays in October 2024

Holidays In October 2024: अक्टूबर का महीना बच्चों-बड़ो सभी के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं। अक्टूबर में मौसम बदलना भी होना शुरू हो जाता है। सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगता है। अक्टूबर 2024 की शुरूआत ही छुट्टियों के साथ हुई थी। अक्टूबर में नवरात्र (Navaratri), वाल्मीकि जयंती और दशहरा (Dussehra/Vijyadashmi) होने की वजह से स्कूल, बैंक और ऑफिस में भी लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इसके चलते इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अक्टूबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in October 2024) की लिस्‍ट जारी कर दी है। आइए एक नजर डालते हैं अक्टूबर में आने वाली की हॉलीडे लिस्ट पर-

11-12-13 को मिल रही छुट्टियां

11 अक्टूबर: महाष्टमी/महानवमी (Durga Navami) पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक और रांची सहित कई शहरों में बैंक, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे।

12 अक्टूबर: यह महीने का दूसरा शनिवार है साथ ही दशहरा/विजयादशमी (Dussehra 2024) के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
13 अक्टूबर: रविवार के दिन पूरे देश में अवकाश रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Public Holidays: अक्टूबर में फिर आ गईं बैक-टू-बैक छुट्टियां, जानें कब और क्यों?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.