देशभर में मनाई जाती है गणेश चतुर्थी
हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इसका महत्व पौराणिक मान्यताओं में सबसे खास माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणपति जी का धरती पर आगमन होता है। भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए 10 दिन तक गणपति बप्पा धरती पर रहते हैं। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर माता पार्वती और शंकर जी के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था। इस दिन घर में गणेश जी को विराजित करने से सालभर सुख, बरकत प्राप्त होती है।7 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग में पहले ही 7 सितंबर को अवकाश घोषित किया हुआ है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है ऐसे में महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर में अवकाश रहेगा। यह भी पढ़ें