Jammu Kashmir में नसरल्लाह की मौत पर बोले प्रदर्शनकारी- हर घर से निकलेगा हिजबुल्लाह
Jammu Kashmir: इजरायली हमले में 28 सितंबर को हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किया।
Protest on Nasrallah Death in Jammu Kashmir: इजरायली हमले में 28 सितंबर को हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किया। लोग सड़कों पर उतर गए और इजरायल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में युवा, महिला और बच्चें भी शामिल है और ये लोग इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। साथ ही लेबनान को अपना समर्थन देने की भी अपील कर रहे हैं।
हर घर से निकलेगा हिजबुल्लाह चीफ
प्रदर्शन कर रही एक लड़की ने कहा कि आपने एक हिजबुल्लाह चीफ को मारा है, लेकिन अब हर घर से हिजबुल्ला निकलेगा। मैं हर उस इंसान से बात कर रही हूं जो कि फिलिस्तीन के खिलाफ है। प्रदर्शन कर रही लड़की ने कहा कि मैं लेबनान को भरोसा देना चाहूंगी की वो बिल्कुल भी फ्रिक ना करें, क्योंकि हम उनेक साथ है। हम उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। आपको पता नहीं कि आपने किसको शहीद किया है। आपने एक हिजबुल्लाह को मारा है, अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा। हिजबुल्ला जिंदाबाद…।
हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर PDP प्रमुख ने चुनावी रैली की रद्द
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होना शेष है। चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टिया जमकर सभाएं कर रही है। वहीं हिजबुल्लाह की मौत पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपनी चुनावी रैली को रद्द कर दिया।