एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई कुर्क
पुंछ पुलिस द्वारा की गई जांच और पूछताछ के दौरान आवासीय घर तथा वाहनों की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी। विशेष रूप से, पिछले महीने मेंढर के कोटियान गांव के कुख्यात ड्रग तस्करों महमूद हुसैन, जफर इकबाल और जाविद इकबाल का दो मंजिला आवास और मोटर वाहनों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।
Vijay Diwas 2023: 93 हजार पाक सैनिकों ने किया था सरेंडर, पीएम मोदी ने बहादुर नायकों को दी श्रद्धांजलि
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की तारीफ
प्रवक्ता ने कहा कि यह ऑपरेशन नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने चल और अचल संपत्ति की कुर्की के संबंध में पुंछ पुलिस की पहल की सराहना की, जो ड्रग तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से जुटाई गई है।