scriptप्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी और सांसद कंगना रनौत पर किया पलटवार, किस मुद्दे पर क्या कहा | Priyanka Gandhi hit back at BJP leader Ramesh Bidhuri and MP Kangana Ranaut, what did they say on which issue | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी और सांसद कंगना रनौत पर किया पलटवार, किस मुद्दे पर क्या कहा

Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान को बेतुका बताया है।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 08:21 pm

Ashib Khan

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के बीच कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर एक विवादित बयान दिया था। अब कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह एक बेतुका बयान है। वहीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए बोला। इस पर प्रियंका गांधी ने कहा- हां हो सकता है। दरअसल, कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आएंगी।

रमेश बिधूड़ी के बयान को बताया बेतुका

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी के गालों को लेकर टिप्पणी की थी। बीजेपी प्रत्याशी की इस बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह बहुत ही बेतुका बयान है। उन्होंने कभी अपने गालों की बात नहीं की। चुनाव के दौरान हमें दिल्ली की जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए। कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, इसी प्रकार से कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे।

कंगना ने प्रियंका को फिल्म देखने के लिए कहा

अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले आईएएनएस से बात की। इस दौरान बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के लिए आमंत्रण दिया है। कंगना रनौत ने कहा कि मैं संसद में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से मिली थी और मैंने जो उनसे बात कही वह यह थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि हां हो सकता है। तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी थी, देखें वीडियो

इंदिरा गांधी को कंगना ने बताया प्रिय नेता

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। बातचीत के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंदिया गांधी को प्रिय नेता भी बताया। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान हुई अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार पीएम बनना कोई मजाक नहीं है। 

Hindi News / National News / प्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी और सांसद कंगना रनौत पर किया पलटवार, किस मुद्दे पर क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो