राष्ट्रीय

Priyanka Gandhi Speech: प्रियंका गांधी ने लोकसभा के पहले भाषण में अपनी ही पार्टी की लगाई क्लास, राहुल ने कहा- मेरे भाषण से बेहतर

Priyanka Gandhi First Speech: भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान बोलते हुए प्रियंका गांधी ने 2001 में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 04:29 pm

Akash Sharma

Priyanka Gandhi First Speech

Priyanka Gandhi First Speech In Lok Sabha: वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपने पहले संबोधन में सत्तारूढ़ सरकार पर हमला किया और कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने ‘कवच’ को तोड़ने की सारी कोशिशें की हैं। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान बोलते हुए प्रियंका गांधी ने 2001 में संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

https://twitter.com/ANI/status/1867481526906286464

हिमाचल के सेब उत्पादक रो रहे हैं- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘सरकारों को पैसे के बल पर गिरा देते हैं। सत्तापक्ष के हमारे साथी ने एक उदाहरण दिया यूपी सरकार का। मैं भी उदाहरण दे देती हूं महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल की सरकार का। क्या ये सरकारें जनता ने नहीं चुनी थीं। आज की सरकार ने सारे कोल्ड स्टोरेज अडानी जी को दे दिए हैं, हिमाचल के सेब उत्पादक रो रहे हैं क्योंकि एक व्यक्ति के लिए सब कुछ बदला जा रहा है। एक व्यक्ति का पक्ष लिया जा रहा है और 142 करोड़ भारतीयों की अनदेखी की जा रही है। रेलवे, हवाई अड्डे आदि सभी व्यवसाय एक ही व्यक्ति को दिये जा रहे हैं।

‘शानदार मेरे पहले भाषण से बेहतर’- राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के लोकसभा में पहले भाषण की सराहना की और कहा कि उनका भाषण उनके भाषण से बेहतर था। राहुल गांधी ने कहा, “शानदार भाषण। मेरे पहले भाषण से बेहतर, चलिए इसे ऐसे ही कहते हैं।” इस बीच, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी के भाषण को “शानदार” कहा।

मुझे बहुत गर्व है- रॉबर्ट वाड्रा


प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘वायनाड सांसद के भाषण से खुश हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी। मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने देश भर में अपने अनुभव के बारे में बहुत स्पष्ट रूप से बात की… उन्होंने लोगों की कठिनाइयों के बारे में बात की… लोकसभा को ठीक से काम करना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न राज्यों के लोगों की कठिनाइयों का भी ध्यान रखना चाहिए… मुझे बहुत गर्व है और कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी।’

हम प्रियंका के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं- खड़गे

राज्यसभा के LoP मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रियंका ने सरकार के सामने सभी तथ्य रखे। खड़गे ने कहा, “शानदार भाषण। बहुत बढ़िया। उन्होंने सरकार के सामने सारे तथ्य रखे- कैसे संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है और वे इस देश की महिलाओं और लोगों की सुरक्षा नहीं कर रहे हैं…हम उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।”
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा, सभापति धनखड़ बोले किसान का बेटा हूं, नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने दिया करारा जवाब

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Priyanka Gandhi Speech: प्रियंका गांधी ने लोकसभा के पहले भाषण में अपनी ही पार्टी की लगाई क्लास, राहुल ने कहा- मेरे भाषण से बेहतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.