scriptमैं आपके लिए संसद में हूं और आपकी देखभाल करना मेरा काम है, Priyanka Gandhi ने संसद बनने के बाद वायनाड में दिया पहला भाषण | Priyanka gandhi delivered first speech in Mukkam after sworn as MP from Waynad | Patrika News
राष्ट्रीय

मैं आपके लिए संसद में हूं और आपकी देखभाल करना मेरा काम है, Priyanka Gandhi ने संसद बनने के बाद वायनाड में दिया पहला भाषण

Priyanka Gandhi first speech: प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनाव जीतने के बाद पहली बार स्थानीय लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए ही संसद में हूं। मैं आपकी आवाज, आपकी समस्याएं वहां उठाऊंगी।

वायनाडNov 30, 2024 / 07:36 pm

स्वतंत्र मिश्र

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi first speech in Kerala As MP

Priyanka Gandhi’s 1st Speech In Wayanad as MP : वायनाड से नवनिर्वाचित होने के बाद कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) 30 नवंबर 2024 को पहली बार मतदाताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात करने केरल पहुंची। प्रियंका गांधी ने गुरूवार को संसद में संविधान की किताब हाथ में रखकर शपथ ली। प्रियंका शनिवार को अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ केरल पहुंची और उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को पहली बार संबोधित किया। उन्होंने मुक्कम में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

‘मैं आपके लिए संसद में हूं’

Priyanka Gandhi Delivered speech at Mukkam in Kerala : प्रियंका ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आपके लिए संसद में हूं। मैं आपकी आवाज है वहां उठाऊंगी। आपकी जो भी समस्याएं हैं, मैं उन्हें हल करने का प्रयास करूंगी। आपके विश्वास, आपके मूल्य, आपकी आशाएं और आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगी। मैं आपके लिए हर दिन अंतिम दम तक प्रयासरत रहूंगी।’ प्रियंका गांधी के साथ उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद रहे। प्रियंका गांधी ने अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव केरल के वायनाड से लड़ा और चार लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीता।

संसद में हम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि…

प्रियंका ने कहा, ‘संसद में हम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि इससे भी बढ़कर हम वायनाड के लोगों के दिलों की भावना का प्रतीक हैं। उन्होंने हम पर भरोसा किया है। हम पर विश्वास किया है और स्वीकार किया है कि हम भारत की संसद में उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता उस भावना का प्रतिनिधित्व करना है जिसने हमें संसद में भेजा है।’

‘मेरा काम वायनाड के लोगों की देखभाल करना है’

प्रियंका ने कहा, “मैं जब वायनाड में किसी बच्चे को देखती हूं तो मुझे याद आता है कि उनके माता-पिता ने मुझे लोकसभा में भेजा है और उनकी देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है। अगर मैं उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हूं तो मुझे तुरंत ऐसा करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंCollector Bro के नाम से मशहूर IAS अधिकारी को केरल सीएम ने किया सस्पेंड, इस नाम से WhatsApp ग्रुप बनाने पर हुई कार्रवाई

Hindi News / National News / मैं आपके लिए संसद में हूं और आपकी देखभाल करना मेरा काम है, Priyanka Gandhi ने संसद बनने के बाद वायनाड में दिया पहला भाषण

ट्रेंडिंग वीडियो