scriptPriyanka Gandhi Bags Controversy: प्रियंका गांधी का बैग आज फिर संसद में बना चर्चा का विषय, आखिर क्या देना चाहती हैं मैसेज | Priyanka Gandhi Bags Controversy: Priyanka Gandhi's bag again became a topic of discussion in Parliament today, what message does she want to give | Patrika News
राष्ट्रीय

Priyanka Gandhi Bags Controversy: प्रियंका गांधी का बैग आज फिर संसद में बना चर्चा का विषय, आखिर क्या देना चाहती हैं मैसेज

Priyanka Gandhi Bags Controversy: प्रियंका गांधी के बैग इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। संसद में शिरकत करने के लिए प्रियंका रोजाना नए-नए बैग लेकर पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी कभी ‘मोदी अडानी भाई भाई’ तो कभी ‘फिलिस्तीन’ या ‘बांग्लादेश’ लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचती हैं। उनके इन्हीं बैग इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 03:17 pm

Akash Sharma

Priyanka Gandhi Bags Controversy

Priyanka Gandhi Bags Controversy

Priyanka Gandhi Bags Controversy: संसद शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा और वन नेशन-वन इलेक्शन के साथ एक बात की और चर्चा हो रही है वो और वो है कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के डेली नए-नए स्लोगन वाले बैग। प्रियंका गांधी के बैग इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। संसद में शिरकत करने के लिए प्रियंका रोजाना नए-नए बैग लेकर पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी कभी ‘मोदी अडानी भाई भाई’ तो कभी ‘फिलिस्तीन’ या ‘बांग्लादेश’ लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचती हैं। उनके इन्हीं बैग इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।

फिलिस्तीन लिखे हुए बैग से मचाया बवाल

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कल यानी सोमवार, 16 दिसंबर को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची थीं। इस बैग पर “फिलिस्तीन” (Palestine) लिखा हुआ था। इस बैग में तरबूज (फिलिस्तीनी के प्रतीक) भी प्रिंट बने इन्हें जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। बता दें कि तरबूज फिलिस्तीनी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अक्सर कटे हुए तरबूज की तस्वीर और इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। इससे यही मैसेज जाता है कि कांग्रेस सांसद फिलिस्तीनी और इजरायल वॉर में फिलिस्तीन का समर्थन कर रही हैं। इस बैग की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई और कई बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी इस पर टिप्पणी की।

बांग्लादेश लिखे बैग पर जयंत चौधरी ने शेयर की कविता

प्रियंका गांधी आज ‘बांग्लादेश’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची। कांग्रेस नेता के इस बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रियंका गांधी ने इस बैग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर की। इसमें उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक लिखा जिसका हिंदी में अनुवाद इस प्रकार है- ‘यह मेरा है, वह पराया है, ऐसे छोटें विचार के व्यक्ति करते हैं। उच्च चरित्र वाले लोग समस्त संसार को ही परिवार मानते हैं॥’ प्रियंका गांधी का अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर विपक्ष ने प्रियंका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी बीच RLD नेता जयंत चौधरी ने आज प्रियंका गांधी के बैग पर एक कविता शेयर की है। जिसका शीर्षक है ‘Bags’।

Hindi News / National News / Priyanka Gandhi Bags Controversy: प्रियंका गांधी का बैग आज फिर संसद में बना चर्चा का विषय, आखिर क्या देना चाहती हैं मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो