बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
इस कार में ऐसे सेंसर दिए गए हैं जो लगभग 500 मीटर पहले ही बम या मिसाइल का पता लगा लेता है। इस पर हैंड ग्रेनेड का भी कोई असर नहीं होता है। कार की खिड़की पर अगर 44 कैलिबर की गन से भी फायर किया जाए तो शीशे का कुछ नहीं बिगड़ेगा। इस कार को कस्टमाइज करके बहुत ही ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाया जाता है। इसका वजन काफी कम है, यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जिसकी वजह से ये गोली की स्पीड से दौड़ सकती है।इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ है। इसके अलावा अगर बात करें तो यह कार पंचर होने के बाद भी 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 320 किमी तक दौड़ सकती है।
टोयोटा लैंड क्रूजर
पीएम मोदी के काफिले में टोयोटा की लैंड क्रूजर भी चलती है, इसका उपयोग मोदी रोड शो में ज्यादा करते हैं। इसमें 4461 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 261.49 BHP की पावर जनरेट करता है। 7 सीट वाली इस आकर्षक और मजबूत SUV की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।
लैंड रोवर वोग
भारत के पीएम मोदी के काफी में लैंड रोवर वोग भी चलती है। इस ताकतवर एसयूवी में 4999 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 544 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीट वाली इस एसयूवी की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
BMW X5
पीएम मोदी के काफिले में बीएमडब्ल्यू की एक्स 5 कार भी रहती है। इस कार में 2993 CC का इंजन दिया गया है जो कि 254 BHP की पावर जनरेट करता है। 5 सीट वाली इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
Mercedes Maybach S650 Guard
हाल के वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में एक और नई गाड़ी शामिल हुई है। इस कार की बनावट किसी अभेद्य किले की है जो दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने में सक्षम हैं। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। इस कार में VR10 स्तर की सुरक्षा है। इसकी बॉडी को विशेष धातु से बख्तरबंद बनाया गया है जो दुश्मन के हर मंसूबे को विफल करने में समर्थ है। यह कार 2 मीटर दूर से किए गए 15 किलोग्राम TNT के विस्फोट को भी सहन कर सकती है। इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है जो कार में बैठे लोगों को हर तरह के भयानक विस्फोट से बचाती है।