विकसित भारत के निर्माण के हमारी कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी को चंदा देने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है कि एक विकसित भारत के निर्माण के हमारी कोशिशों को मजबूत कीजिए। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों ने भी डोनेशन की गुजारिश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि मैं सभी लोगों से नमो ऐप के माध्यम से डोनेशन कर भारत के निर्माण का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं। गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने नमो ऐप के जरिए पार्टी फंड में चंदा दिया है। इन लोगों ने अलग-अलग राशि डोनेट की है।
शनिवार को पार्टी ने जारी किया है 195 उम्मीदवारों की लिस्ट
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम हैं। पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, इस लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों का नाम भी शामिल है। हालांकि पार्टी ने दिल्ली में थोड़ा बदलाव किया है और कई सिटिंग एमपी का टिकट काट दिया है।