‘वन नेशन-वन इलेक्शन सिर्फ एक स्लोगन
तारिक अनवर ने कहा, जब कोई चुनाव आता है, वह तभी ऐसी बात बोलते हैं। अभी जब चार राज्यों के चुनाव होने थे तो दो बार में दो-दो राज्यों में चुनाव कराए। वह जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में एक-साथ चुनाव करा सकते थे, लेकिन उनकी नीयत ठीक नहीं है। ‘वन नेशन-वन इलेक्शन सिर्फ एक स्लोगन है और यह संविधान के प्रावधानों से विपरीत है, क्योंकि हमारा देश एक संघीय ढांचे में बंधा हुआ है और हर राज्य की अलग-अलग राजनीतिक परिस्थिति है। उसको ध्यान में रखकर बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया। यह भी पढ़ें
LPG Cylinder: दिवाली-छठ पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर महंगा हुआ, 4 महीनों में 156 रुपए की बढ़ोतरी
अभी बहुत पिछड़ा हुआ है भारत
तारिक अनवर ने दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति पर कहा कि दावे तो हम बहुत बड़े-बड़े करते हैं, विश्व गुरु बनने की बात करते हैं, लेकिन देश की राजधानी को हम प्रदूषण से मुक्ति नहीं दिला पाए हैं। हकीकत यह है कि भारत अभी बहुत पिछड़ा हुआ है। आज सबसे अधिक प्रदूषण भारत के अलग-अलग राज्यों में है। उस स्थिति को बदलने का हम लोगों को प्रयास करना चाहिए। बड़ी-बड़ी बातें और दावे से देश नहीं बदल सकता है। यह भी पढ़ें