राष्ट्रीय

Amit Shah के इस्तीफे की मांग को लेकर 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ में जुटी कांग्रेस

Ambedkar Row: कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नया प्लान तैयार किया है। पवन खेड़ा ने बताया, 22 और 23 दिसंबर को 150 से अधिक शहरों में हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 10:49 am

Devika Chatraj

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera ) ने शनिवार को बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की मांग को लेकर देश भर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर से संबंधित उनकी टिप्पणी को लेकर उनका इस्तीफा मांग रही है, जिसे मंत्री ने विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा था। पवन खेड़ा ने कहा, 22 और 23 दिसंबर को 150 से अधिक शहरों में हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जिस तरह से उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उसकी निंदा करेंगे।”

निकालेंगे ‘आंबेडकर सम्मान मार्च’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहेब डॉ.बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध अभियान की घोषणा की है। इसके तहत 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च’ निकालकर राष्ट्रपति के नाम गृह मंंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। जबकि 22 और 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में पार्टी के नेताओं की पत्रकार वार्ता आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि बाबा साहेब के बारे में गृह मंत्री शाह के मुंह से जो शब्द निकले, वे गलती से नहीं निकले। अगर गलती से निकले होते तो वे माफी मांग लेते।

राष्ट्रपति को सोपेंगे ज्ञापन

बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी और जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपेगी। खेड़ा ने बताया, “24 दिसंबर को हम अपने जिला मुख्यालयों पर मार्च निकालेंगे और कलेक्टरों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे। उसमें भी हम अमित शाह के इस्तीफे की अपनी मांग दोहराएंगे।
ये भी पढ़े: Parcel Bomb: बिना आर्डर के पहुंचा पार्सल, खोलते ही धमाका, पहुंचाने वाला समेत 2 घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Amit Shah के इस्तीफे की मांग को लेकर 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ में जुटी कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.