राष्ट्रीय

सब्जी के ठेले पर प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए कहां का है मामला

Haryana: सरकारी जिला अस्पताल परिसर में जगह न मिलने पर एक महिला ने कड़ाके की सर्दी में सब्जी गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया।

Jan 10, 2024 / 11:41 am

Prashant Tiwari


हरियाणा के अंबाला से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी जिला अस्पताल परिसर में जगह न मिलने पर एक महिला ने कड़ाके की सर्दी में सब्जी गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक प्रसूता के पति ने बार-बार डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाई पर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया। वहीं, घटना की जानकारी सामने आने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।


पति के गुहार लगाने के बाद भी नहीं मिली जगह

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के दप्पर शहर का रहने वाला एक आदमी पत्नी दर्द होने के बाद अस्पताल पहुंचाने के लिए दर-दर भटक रहा था। किसी तरह अस्पताल पहुंचने के बाद महिला को स्‍ट्रेचर तक लाने तक के लिए कोई तैयार नहीं था। आखिरकार महिला ने अस्पताल के गेट के पास सड़क पर खुले में बच्चे को जन्म दिया। खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और आखिरकार मां और बच्चे को अंदर ले जाया गया और एक वार्ड में रखा गया।

अस्पताल कर्मचारियों से विश्वास उठ गया

वहीं, इस पूरे मामले में महिला के पति ने कहा कि यह भगवान ही थे, जिन्होंने उन्हें बचायाय। उन्होंने कहा, “मैं डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को भगवान मानता था, लेकिन इस घटना के बाद मेरा इन अस्पताल कर्मचारियों पर से विश्वास उठ गया है।

anil.jpg

 

अनिल विज ने दिए जांच के आदेश

महिला की डिलीवरी अस्पताल के गेट के बाहर होने की खबर जैसे ही अस्पताल प्रशासन को मिली, वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि घटना की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। वहीं इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। शहर के सिविल अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर संगीता सिंगला ने कहा, रिपोर्ट कुछ दिनों में उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर बनाने के लिए इस शख्स ने दिया सबसे अधिक चंदा, खुद को बताता है फकीर

Hindi News / National News / सब्जी के ठेले पर प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए कहां का है मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.