scriptयहां मस्जिदों में राम की फोटो रख की प्रार्थना, भगवा वस्त्र पहन किया हवन, ग्रामीणों को कराया भोजन | Prayers were offered with Lord Ram's picture in the mosques of Karnataka | Patrika News
राष्ट्रीय

यहां मस्जिदों में राम की फोटो रख की प्रार्थना, भगवा वस्त्र पहन किया हवन, ग्रामीणों को कराया भोजन

अयोध्‍या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दौरान उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के कई गांवों में मुसलमानों ने मस्जिदों के परिसर में भगवान राम की पूजा की।

Jan 23, 2024 / 01:44 pm

Shaitan Prajapat

lord_ram_picture_in_the_mosques.jpg

अयोध्‍या में सोमवार को नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को पूरे भारत में दिवाली की तरह मनाया गया। देश के हर कौने में बड़ी धूूमधाम से इस कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान हिंदूओं के साथ अन्‍य धर्म के लोगों ने भी पूजा अर्चना की और देश में अमन, शांति के साथ खुशहाली की कामना की। कर्नाटक में भी एक अनोखा नजारा देखने को मिला। उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के कई गांवों में मुसलमानों ने सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के अवसर पर मस्जिदों के परिसर में भगवान राम की पूजा की। सोशल मीडिया पर इसकी तस्‍वीरें वायरल हो रही है। इन फोटो में देखा जाता है कि मस्जिद में श्रीराम पर फूलों की माला चढ़ाकर पूजा कर रहे है।

ग्रामीणों को भोजन कराया, भगवा वस्त्र भी पहने

हुबली तालुक के हल्याला गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दो मस्जिदों और सैय्यद अली दरगाह के परिसर में भगवान श्रीराम की तस्वीरें लगाकर प्रार्थना की। इस खास मौके पर उन्होंने गांव के लोगों को भोजन कराया। इस दौरान वह भगवा वस्त्र भी पहने।

मस्जिद परिसर में‍ किया हवन

गडग जिले के नारगुंड तालुक के हुनासिकट्टी गांव में हिंदुओं की तरह मुसलमानों ने भी हवन का अनुष्ठान किया। अनुष्ठान गांव की मस्जिद के परिसर में किया गया और कार्यक्रम में हिंदुओं ने भी भाग लिया। ‘भारत माता’ के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। उत्तरी कर्नाटक धार्मिक सद्भाव और भाईचारे के लिए जाना जाता है। अन्य स्थानों के विपरीत उत्तरी कर्नाटक के गांवों में मुस्लिम और हिंदू पड़ोस में रहते हैं और एक समान संस्कृति साझा करते हैं।

यह भी पढ़ें

पुजारी ने 3 साल तक जमा किए 1.3 लाख के सिक्‍के, फिर खरीदा ‘ड्रीम स्कूटर’



यह भी पढ़ें

Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते ही फटाफट इस नंबर पर करें कॉल, 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएंगे पैसे

Hindi News / National News / यहां मस्जिदों में राम की फोटो रख की प्रार्थना, भगवा वस्त्र पहन किया हवन, ग्रामीणों को कराया भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो