प्रवासी भारतीयों की मदद करना अपनी जिम्मेदारी- PM Modi
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत सरकार संकट की स्थिति में प्रवासी भारतीयों की मदद करना अपनी जिम्मेदारी मानती है। पीएम मोदी ने 21वीं सदी में भारत की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डाला, जिसमें कुशल प्रतिभाओं की वैश्विक मांग को पूरा करने की देश की क्षमता पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनके समर्थन और योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी सराहना की।‘आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है’
पीएम मोदी ने PBD पर कहा, “आप सभी से मिलकर मुझे बहुत खुशी होती है। आप सभी से मिले प्यार और आशीर्वाद को मैं कभी नहीं भूल सकता। आज मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, क्योंकि आपकी वजह से ही मुझे सिर ऊंचा करने का मौका मिलता है। पिछले 10 सालों में मैं कई विश्व नेताओं से मिला हूं और वे सभी अपने-अपने देशों में भारतीय प्रवासियों की सराहना करते हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण आपके सामाजिक मूल्य हैं।” उन्होंने कहा, “दोस्तों, हम आपकी सुविधा और आराम को बहुत महत्व देते हैं। आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संकट की स्थिति में अपने प्रवासियों की मदद करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, चाहे वे कहीं भी हों। यह आज भारत की विदेश नीति के मार्गदर्शक सिद्धांतों में से एक है।”
ओडिशा के सीएम मांझी और रेलमंत्री ने किया पोस्ट
अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट में लिखा, ‘देखो अपना देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जो भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है।’ इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को राज्य की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला और ओडिशा को विविध परंपराओं का केंद्र बताया, ओडिसी नृत्य और पट्टचित्रा पेंटिंग जैसी भारत की शास्त्रीय कलाओं में इसके योगदान पर जोर दिया।प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस इन राज्यों की कराएगी सैर
शहरों के नाम | पर्यटन स्थल (Tourism Places) |
दिल्ली (Delhi) | संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, बंगला साहिब गुरुद्वारा |
अयोध्या (Ayodhya) | राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू आरती |
पुष्कर (Pushkar) | ब्रह्मा मंदिर और लेक |
पटना (Patna) | बुद्धा स्मृति पार्क और पटना साहिब गुरुद्वारा |
वाराणसी (Varanasi) | सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती |
अजमेर (Ajmer) | ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती दरगाह |
रामेश्वरम (Rameshwaram) | धनुषकोडी और रामनाथस्वामी मंदिर |
मदुरै (Madurai) | मीनाक्षी मंदिर |
आगरा (Agra) | ताज महल |
गोवा (Goa) | उत्तरी और दक्षिणी गोवा की ट्रिप |
एकता नगर (Ekta Nagar) | स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभाई पटेल का दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू) |
महाबलीपुरम (Mahabalipuram) | शोर मंदिर |
गया (Gaya) | विरुपच मंदिर, महाबोधि मंदिर, 80 फीट बुद्ध स्टैच्यू |
कोच्चि (Cochin) | फोर्ट अरोरा के पुराने चर्च, चाइना के मछली पकड़ने वाले जाल और क्रूज की सैर |
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन में ये लोग कर सकते हैं सफर
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन खासतौर पर विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए चलाई गई है। इस ट्रेन में 45-65 वर्ष के बीच PIO (Person of Indian Origin) का सफर कर सकेंगे। बता दें कि 9 जनवरी को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे थे इसी के चलते प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार में 156 लोग सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही 50 देशों से आने वाले NRIs को इस ट्रेन में बैठने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें: Budget 2025: सरकार 8वें वेतन आयोग की करेगी घोषणा? कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
प्रवासी भारतीय दिवस 2025 की थीम
प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है जो प्रवासी भारतीयों से जुड़ने और उन्हें एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की थीम “विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान” (Diaspora’s Contribution to a Viksit Bharat) है।Hindi News / National News / Pravasi Bharatiya Express: पीएम मोदी ने देश की प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 8 राज्यों की कराएगी सैर, देखें रूट