क्या बोले पीके
पीके ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “आप पूरे भारत में चुनाव नहीं लड़ रही है। सिर्फ 20-22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 14 पंजाब में, 4 सीटें दिल्ली में और कुछ सीटों पर गुजरात और गोवा में। अब जो भी बदलाव होना है वह केवल इन 22 सीटों पर होगा। इन 22 में से 14 सीटें पंजाब में हैं, जहां सीधा मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच है। अगर पंजाब में आप को फायदा होता है तो यह कांग्रेस के लिए नुकसानदायक होगा।”
क्या कारण बताए
चुनावी मैनेजमेंट में माहिर पीके ने बताया, “जिन 22 सीटों पर आप चुनाव लड़ रही है, उनमें से 13 सीटों पर उसकी सीधी लड़ाई कांग्रेस से है। पंजाब में बीजेपी भी चुनाव लड़ रही है। 2019 में, भाजपा ने पंजाब में दो सीटें गुरदासपुर और होशियारपुर जीतीं। इस बार बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अगर केजरीवाल पंजाब में प्रचार करने आयेंगे तो इसका सीधा फायेदा आप को होगा। “
आप के कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मनोबल
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “अगर किसी पार्टी का प्रमुख नेता सामने आता है तो इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ेगा। आप तेलंगाना में बैठे हैं। मान लीजिए अगर केजरीवाल यहां तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में प्रचार करने आते हैं तो क्या आपको लगता है कि इससे मतदान को लेकर जनता की भावनाएं बदल जाएंगी? मुझे ऐसा नहीं लगता है। यह बदलाव सिर्फ दिल्ली और पंजाब में दिखाई देगा।” बता दें कि दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदान 25 मई को होगा, जबकि पंजाब की 13 सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे।
बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर की भविष्यवाणी
2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, “भाजपा को पूर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में भगवा पार्टी की सीटें बढ़ेंगी। उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है।” उन्होंने कहा इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है और लोकसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की पूरी संभावना है।