मोदी की रणनीति में फंसे
पीके से जब सवाल किया गया कि क्या बीजेपी इस बार खुद के दम पर 370 और एनडीए 400 से अधिक सीट लाने जा रही है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि याद कीजिये 2014 का लोकसभा चुनाव तब हम बात करते थे कि बीजेपी की लहर चल रही है और पार्टी आराम से 260-265 सीट ले आएगी। यानी उस वक्त अकेले दम पर 260-265 सीट लाना यानी प्रचंड लहर। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 सीट ही चाहिए। लेकिन मोदी जी ने विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनाने के लिए संसद में कह दिया ‘अबकी बार 400 पार’। इसके बाद विपक्ष के नेता यह कहने में जुट गए कि किसी भी हाल में एनडीए 400 पार नहीं करेगी। लेकिन विपक्ष ने ये नहीं कहा कि इंडिया अलायन्स कितनी सीट लाएगी।
विपक्ष की समझदारी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जैसा मोदी चाह रहे थे विपक्ष ने वहीं किया। किसी ने ये नहीं सोचा कि पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधने से बीजेपी को घाटा नहीं बल्कि फायेदा हो रहा है।
राजस्थान, दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में होगा भाजपा का कब्जा
किन राज्यों में बीजेपी को फायेदा होगा? कहां-कहां सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी? इन सवालों के जवाब में पीके ने कहा कि राजस्थान, एमपी, बिहार, यूपी, दिल्ली जैसे राज्यों में बीजेपी का जलवा बरकरार रहेगा। पीएम मोदी की लोकप्रियता भले ही थोड़ी घटी है लेकिन आज भी लोग उनके नाम पर वोट करते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि कभी-कभी कोई बैट्समैन एकदम आसानी से शतक मार देता है तो कभी उसके 6 कैच छूटते है तब जाकर वह सेंचुरी तक पहुंच पता है। इस बार विपक्ष ने उन्हें जितना मौका दिया उसे देखकर यह तय है कि वो शतक के आंकड़े तक जरुर पहुचेंगे।
पीके ने आगे बताया कि अगर राजस्थान से बीजेपी की कुछ सीटें कम होती है तो उसका भरपाई वो ओडिशा से कर लेंगे। महाराष्ट्र में अगर बीजेपी को मनमुताबिक सीट नहीं मिलेगी और इसका भरपाई वेस्ट बंगाल से हो जाएगा। एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों में बीजेपी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है। पूर्वोत्तर में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है।
PM Modi के खिलाफ निराशा हो सकती है लेकिन…
पीके ने आगे कहा, “हमें बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए। अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो भी संभावना है कि कोई विकल्प न होने की वजह से लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं। अभी तक तो हमने नहीं सुना कि मोदी जी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है। निराशा हो सकती है, आकांक्षाएं अधूरी रह सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक गुस्से के बारे में नहीं सुना है।”
पीके की भविष्यवाणी
2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पिके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, “भाजपा को पूर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में भगवा पार्टी की सीटें बढ़ेंगी। उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है।” उन्होंने कहा इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है और लोकसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की पूरी संभावना है।