नीतीश कुमार का बिहार सीएम बने रहने पर भी संकट बिहार सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए प्रशांंत किशोर ने कहाकि, जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है।
विलय की अटकलों को किया खारिज बिहार सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने गुरुवार (15 दिसंबर) को JDU विधायक दल की बैठक में अपनी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ विलय की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं 2015 में विलय को लेकर गंभीर था लेकिन अब यह संभव नहीं है।
नीतीश का ऐलान, तेजस्वी की अगुवाई में लड़ा जाएगा चुनाव सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को महागठबंधन के विधायक दल बैठक में कहा था कि, 2025 का विधानसभा चुनाव डिप्टी CM तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनना नहीं, बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाना है।