राष्ट्रीय

PM Awas Yojana: अब गांव में घर बनाने पर 2 लाख रुपए देगी मोदी सरकार

Pradhan Mantri Awas Yojana: केंद्र सरकार इस माह पेश होने वाले बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana) पर मिलने वाली सब्सिडी को 50 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 02:29 pm

Akash Sharma

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana: केंद्र सरकार इस माह पेश होने वाले बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana) पर मिलने वाली सब्सिडी को 50 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बना रही है। ग्रामीण आवास योजना (PM Gramin Awas Yojna) के लिए सब्सिडी की राशि को 32,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 55,000 करोड़ रुपए करने की तैयारी में है। सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास पर खर्च बढ़ाने की भी योजना बना रही है, जिसके अंतर्गत गांव की सडक़ों और उन युवाओं के लिए रोजगार कार्यक्रम शामिल हैं जो खेती के अलावा अन्य क्षेत्रों में कम मौकों की वजह से खेती पर ही निर्भर हैं। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो यह 2016 में शुरू हुए ग्रामीण आवास कार्यक्रम पर केंद्र के सालाना खर्च में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी।
बजट में गरीबों के लिए 2 करोड़ ग्रामीण घर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अगले कुछ वर्षों में 4 लाख करोड़ रुपए तक आवंटित किए जाने की उम्मीद है, जिसमें केंद्र सरकार का योगदान लगभग 2.63 लाख करोड़ रुपए होगा। सत्ता संभालने के कुछ समय बाद मोदी सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ घर बनाने में मदद करने की योजना की घोषणा की है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रति घर के लिए सरकारी सहायता राशि बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। पहले यह राशि 1.2 लाख रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर लगभग 2 लाख रुपए करने का सुझाव दिया गया है।
pmay gramin

मिडिल क्लास से लिए आ सकती है नई स्कीम


शहरी आवास योजना के तहत सरकार आम बजट में मिडिल-क्लास हाउसिंग स्कीम के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन का ऐलान कर सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में इस स्कीम का ऐलान किया था। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मिडिल क्लास हाउसिंग स्कीम को इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम बनाने के लिए विकल्प की तलाश हो रही है। यानी शहरों में मिडिल क्लास के लिए सस्ती दरों वाली हाउसिंग स्कीम की शुरुआत होने की उम्मीद है। अभी इस बात पर चर्चा चल रही है कि मिडिल क्लास की स्कीम में कितनी सब्सिडी दी जा सकती है और इसकी मैक्सिमम लिमिट क्या होगी। इस स्कीम के तहत कारपेट एरिया लिमिट जैसे मसलों पर विचार चल रहा है।

इन राज्यों में सबसे अधिक मकानों को मंजूरी


राज्य स्वीकृत मकान

आंध्रप्रदेश 21.4
उत्तर प्रदेश 17.8
महाराष्ट्र 13.6
गुजरात 10.1
मध्यप्रदेश 9.6
तमिलनाडु 6.8
पश्चिम बंगाल 6.7
राजस्थान 3.2
(संख्या लाख में)

शहरी आवास योजना पर भी जोर


घरों के निर्माण को मंजूरी: 1.19 करोड़

बनकर तैयार: 84.3 लाख

निर्माण चल रहा: 1.14 करोड़

शहरी आवास योजना पर खर्च


प्रस्तावित राशि: 2 लाख करोड़ रुपए

अब तक जारी: 1.60 लाख करोड़ रुपए

खर्च हुए: 1.50 लाख करोड़ रुपए

Hindi News / National News / PM Awas Yojana: अब गांव में घर बनाने पर 2 लाख रुपए देगी मोदी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.