राष्ट्रीय

PPF और SSY अकाउंट में बड़ा अपडेट, ब्याज हो जाएगा जीरो! जानिए कब से लागू हो रहा ये नियम

Post Office Utility News: डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में सरकार अहम बदलाव करने जा रही है। इन योजनाओं में पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आदि स्कीम शामिल हैं।

नई दिल्लीAug 29, 2024 / 07:54 am

Akash Sharma

PPF and SSY Accounts Rules

Post Office Schemes: डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में सरकार अहम बदलाव करने जा रही है। इन योजनाओं में पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आदि स्कीम शामिल हैं। नए नियमों के तहत एक से अधिक पीपीएफ खाता (PPF Account) होने पर ब्याज में कटौती होगी। नए बदलाव 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि अगर कोई खाता अनियमित पाया जाता है तो उसे जरूरी अनुपालन प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी, अन्यथा खाता बंद हो सकता है। सरकार ने बदलाव के लिए छह श्रेणियां निर्धारित की हैं। इसमें अनियमित राष्ट्रीय बचत योजना खाते (NCS), नाबालिग के नाम पर खोले गए पीपीएफ खाते, एक से अधिक पीपीएफ खात और अभिभावकों के अलावा दादा-दादी की ओर से खोले गए सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) का नियमितीकरण शामिल है।
PPF Account Interest Rate

पीपीएफ खाता (PPF Account Interest Rate)

एक से अधिक खाते: ऐसे मामले में लागू ब्याज केवल प्राथमिक खाते पर ही मिलेगा। बशर्ते जमा राशि प्रत्येक वर्ष के लिए लागू अधिकतम सीमा के भीतर हो।
-दूसरे खाते की शेष राशि को पहले खाते में मिला दिया जाएगा। बशर्ते प्राथमिक खाता प्रत्येक वर्ष लागू निवेश अधिकतम सीमा के भीतर रहे।

– मर्जर के बाद प्राथमिक खाते पर लागू ब्याज दर मिलती रहेगी। दूसरे खाते में अतिरिक्त शेष राशि (अगर कोई हो) शून्य प्रतिशत ब्याज दर के साथ वापस कर दी जाएगी।
-प्राथमिक खाता उसे माना जाएगा, जहां निवेशक विलय के बाद संबंधित खाते (डाकघर अथवा बैंक में से चुना गया एक खाता) को जारी रखना चाहता है)।

– अगर कोई तीसरा खाता भी है तो उसे खोलने की डेट से ब्याज शून्य हो जाएगा।

नाबालिग के नाम खाता

बच्चों या नाबालिगों के नाम पर खोले गए अनियमित पीपीएफ खातों पर उनके वयस्क होने तक डाकघर बचत खाते की सामान्य ब्याज दर मिलेगी। बालिग होने पर ही उन्हें पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर मिलेगी, जो अभी सालाना 7.1% है, जबकि डाकघर बचत खाते पर केवल ४% ब्याज मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account)

– दादा-दादी (जो कानूनी अभिभावक नहीं हैं) की ओर से खोले गए खातों के मामलों में खाते की संरक्षकता बच्चे के कानूनी अभिभावक को हस्तांतरित कर दी जाएगी।
– अगर एक ही परिवार में दो खाते खोले गए हैं तो अनियमित खाते को बंद कर दिया जाएगा। अनियमित खाते का मतलब सालाना न्यूनतम राशि नहीं जमा करने से है।

राष्ट्रीय बचत खाता (National Saving Account)

– NCS से जुड़े तीन तरह के खातों के लिए नियम बदले गए हैं। इसमें अप्रेल 1990 से पहले खोले गए दो खाते और इसके बाद खोले गए दो से अधिक खाते शामिल हैं।
– इसमें पहले प्रकार के खातों के लिए 0.20% डाकघर बचत खाता ब्याज अतिरिक्त जोड़ा जाएगा। जबकि अन्य प्रकार के खातों पर सामान्य ब्याज ही मिलेगा।

– तीसरे खाते पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनकी मूल राशि वापस कर दी जाएगी।

डाकघरों के लिए निर्देश

सभी डाकघरों को खाताधारकों से उनकी पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी लेनी होगी। नियमितीकरण आवेदन जमा करने से पहले सिस्टम को अपडेट करना होगा। खाताधारकों को इन बदलावों के बारे में जानकारी देनी होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / PPF और SSY अकाउंट में बड़ा अपडेट, ब्याज हो जाएगा जीरो! जानिए कब से लागू हो रहा ये नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.