scriptपुंछ आतंकी हमला : शहीद लांस नायक देबाशीष बिस्वाल का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर पहुंचा, श्रद्धांजलि अर्पित की | Poonch terror attack Lance Naik Debashish Baswal mortal remains reached Bhubaneswar paid tribute | Patrika News
राष्ट्रीय

पुंछ आतंकी हमला : शहीद लांस नायक देबाशीष बिस्वाल का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर पहुंचा, श्रद्धांजलि अर्पित की

Breaking News पुंछ आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त हुए लांस नायक देबाशीष बिस्वाल पार्थिव शरीर भुवनेश्वर पहुंचा। प्रदेश के राज्यपाल गनेशी लाल सहित कई अपफसरों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही शहीद लांस नायक देबाशीष बिस्वाल की पत्नी ने भुवनेश्वर में श्रद्धांजलि अर्पित की।

Apr 22, 2023 / 08:34 am

Sanjay Kumar Srivastava

lance_naik_debashish_baswal.jpg

पुंछ आतंकी हमला : शहीद लांस नायक देबाशीष बिस्वाल का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर पहुंचा, श्रद्धांजलि अर्पित की

पुंछ आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त हुए लांस नायक देबाशीष बिस्वाल पार्थिव शरीर भुवनेश्वर पहुंचा। प्रदेश के राज्यपाल गनेशी लाल सहित कई अपफसरों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही शहीद लांस नायक देबाशीष बिस्वाल की पत्नी ने भुवनेश्वर में श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने सेना के ट्रक को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। इस घटना में पंजाब के चार और ओडिशा का एक जवान शहीद हुआ है।। सभी पांच शहीद जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया

ओडिशा के पुरी जिले में अलागुम पंचायत में देबाशीष बिस्वाल के घर पर था। बिस्वाल के रिश्ते के भाई ललित किशोर नायक ने कहा, हमें इस बात का दुख है और साथ ही गर्व भी है कि हमारी माटी का एक लाल शहीद हो गया। वह बहुत अच्छा व्यक्ति था और घर आने पर गांव के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जवानों की शहादत पर दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Hindi News / National News / पुंछ आतंकी हमला : शहीद लांस नायक देबाशीष बिस्वाल का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर पहुंचा, श्रद्धांजलि अर्पित की

ट्रेंडिंग वीडियो