कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को भी कुछ क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। एक्यूआई के आंकड़ों को मुताबिक आनंद विहार में AQI 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरके पुरम में 422 है।
दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-इंडिया) के अनुसार कल यानी गुरुवार को भी बहुत खराब स्थिति रही। अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में AQI 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में AQI 404 और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 403 दर्ज किया किया गया। आईटीओ में यह 343 (बहुत खराब) था जबकि वजीरपुर, दिल्ली में एक्यूआई 422 (गंभीर) था।
पराली जलाने से बढ़ रहा है प्रदूषण
पराली ने दिल्ली को बृहस्पतिवार को पांच प्रतिशत प्रदूषित किया था। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इसके करीब 800 मामले दर्ज किए गए। 15 नवंबर को पराली प्रदूषण 23.39 प्रतिशत रहा था। सुप्रीम कोर्ट भी खेत में पराली जलाने के मामले को लेकर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों को फटकार लगा चुका है।