scriptदिल्ली में दमघोंटू हवा से सांसों पर संकट बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार AQI | Pollution crisis continues in Delhi, AQI crosses 400 in many areas | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में दमघोंटू हवा से सांसों पर संकट बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को भी कुछ क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।

Nov 24, 2023 / 08:01 am

Shaitan Prajapat

delhi_air_pollution0987.jpg

Delhi Air Pollution Update: देश की राजधानी दिल्ली में दमघोंटू हवा से सांस लेना मुश्किल हो रखा है। दिवाली बाद से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में प्रदूषण बुरी तरह से छाया हुआ है। हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। शुक्रवार को भी प्रदूषित हवा में कोई सुधार नहीं हुआ है। आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं। राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। आज सुबह के समय ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।

https://twitter.com/ANI/status/1727855460932591671?ref_src=twsrc%5Etfw


कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को भी कुछ क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। एक्यूआई के आंकड़ों को मुताबिक आनंद विहार में AQI 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरके पुरम में 422 है।

दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-इंडिया) के अनुसार कल यानी गुरुवार को भी बहुत खराब स्थिति रही। अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में AQI 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में AQI 404 और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 403 दर्ज किया किया गया। आईटीओ में यह 343 (बहुत खराब) था जबकि वजीरपुर, दिल्ली में एक्यूआई 422 (गंभीर) था।

पराली जलाने से बढ़ रहा है प्रदूषण

पराली ने दिल्ली को बृहस्पतिवार को पांच प्रतिशत प्रदूषित किया था। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इसके करीब 800 मामले दर्ज किए गए। 15 नवंबर को पराली प्रदूषण 23.39 प्रतिशत रहा था। सुप्रीम कोर्ट भी खेत में पराली जलाने के मामले को लेकर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों को फटकार लगा चुका है।

Hindi News/ National News / दिल्ली में दमघोंटू हवा से सांसों पर संकट बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार AQI

ट्रेंडिंग वीडियो