राष्ट्रीय

मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गर्म: भाजपा भड़की, कहा- पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर नहीं दिखेगा…

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘पाकिस्तान के पास भी एटम बम, भारत करे सम्मान’ बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। भारत ताकतवर है। अगर पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर दिखाई नहीं देगा।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 02:11 pm

Shaitan Prajapat

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादित बयान से अभी कांग्रेस उभरी ही नहीं कि उनके एक और दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रति प्यार जता कर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए विवादित बयान पर अब सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी आग बबूला हो गई है। भाजपा ने साफ कहा है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं के इन विवादित बयानों की वजह से पार्टी को नुकसान हो सकता है।

‘पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर नहीं दिखेगा…’

मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस दोगली नीति छोड़े। भारत ताकतवर है। अगर पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर दिखाई नहीं देगा। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान आज खाने के अनाज के लिए दूसरे पर निर्भर है, जिसके पास अपना कुछ नहीं बचा है, उसकी तरफदारी कर रहे हैं।

पूरी कांग्रेस बोल रही पाकिस्तान की भाषा

बीजेपी के दिग्गज नेता कहा कि इन लोगों का कभी भी कुछ भी नहीं होने वाला है। जनता अब इनपर भरोसा नहीं करने वाली है। देश में वापस से भाजपा की सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर हों या राहुल गांधी या फिर पूरी कांग्रेस पार्टी, ये सभी लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर गिड़गिड़ाता है पाकिस्तान

बीजेना नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रथम परिवार (गांधी परिवार) के करीबी मणिशंकर अय्यर जो पाकिस्तान जाकर मोदी सरकार हटाने की मदद मांग चुके हैँ। वो पाकिस्तान की ताकत बता रहे हैं। ये लोग देश की सेना से कहते हैं आतंकवाद की इज्जत करो। इसलिए कांग्रेस शासन में आतंकी हमले हुए थे। आज के समय पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर गिड़गिड़ाता है। कांग्रेस के नेता लगातार पाकिस्तान की पैरवी करते हैं।

इसका करारा जवाब मिलेगा : सम्राट चौधरी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग डरने वाले नहीं हैं। ये मोदी की सेना है। इसका करारा जवाब मिलेगा। आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं जब कांग्रसे नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। इससे पहले भी वे पाकिस्तान की पेरवी कर चुके है।

पाकिस्तान के पास भी एटम बम, भारत करे सम्मान : मणिशंकर अय्यर

आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है। अगर पाकिस्तान चाहे तो प्रतिशोध में आकर भारत पर हमला कर सकता है, जिसकी भारी कीमत हम लोगों को चुकानी पड़ सकती है। कांग्रेस नेता अय्यर ने इंटरयू में कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि केंद्र सरकार यह क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। उन्होंने आगे कहा कि यह समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

Mani Shankar Aiyar : पाकिस्तान के पास भी है परमाणु बम, सम्मान करें, सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर के बयान से फंसी कांग्रेस


यह भी पढ़ें

हिंदुओं की आबादी घटी, मुस्लिमों की बढी : अध्ययन पर बवाल, आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट के बाद गरमाया मुद्दा

Hindi News / National News / मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासत गर्म: भाजपा भड़की, कहा- पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो मैप पर नहीं दिखेगा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.