DGP ऑफिस ने जारी किए सख्त निर्देश
आदेश के मुताबिक, पुलिसकर्मी तब तक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे जब तक उनके सीनियर अधिकारी इसकी अनुमति नहीं दें। बताया जा रहा है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अपने काम को ठीक ढंग से नही करने या लापरवाही बरतने की आशंका या शिकायते मिली हैं। अब हरियाणा में पुलिसकमी ऑन ड्यूटी मोबाइल नहीं चला सकेंगे। ये पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी नहीं चला सकेंगे मोबाइल
बताया जा रहा है कि इसमें कुछ ड्यूटी को विशेष रूप से शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। आदेश के मुताबिक, इनमें ट्रैफिक मैनेजमेंट, वीआईपी ड्यूटी, लॉ एंड ऑर्डर, सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा करने वाले पीएसओ, गार्ड ड्यूटी, चेकपोस्ट, पुलिस कंट्रोल रूम, इमरजेंसी ड्यूटी, विशेष छापे/चेकिंग अभियान के दौरान इसमें शामिल है।