राष्ट्रीय

यहां पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नहीं चला सकेंगे मोबाइल, DGP ऑफिस ने जारी किए सख्त निर्देश

हरियाणा में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस बारे में सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश दिया है।

चण्डीगढ़ हरियाणाDec 16, 2024 / 10:13 am

Shaitan Prajapat

AI Image Generator

हरियाणा में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस बारे में सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान फोन पर लगे रहते हैं। इससे काम में लापरवाही होती है। इसे देखते हुए आदेश जारी किया गया। पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल फोन सीनियर अफसरों के पास जमा कराने होंगे।

DGP ऑफिस ने जारी किए सख्त निर्देश

आदेश के मुताबिक, पुलिसकर्मी तब तक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे जब तक उनके सीनियर अधिकारी इसकी अनुमति नहीं दें। बताया जा रहा है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अपने काम को ठीक ढंग से नही करने या लापरवाही बरतने की आशंका या शिकायते मिली हैं। अब हरियाणा में पुलिसकमी ऑन ड्यूटी मोबाइल नहीं चला सकेंगे।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


ये पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी नहीं चला सकेंगे मोबाइल

बताया जा रहा है कि इसमें कुछ ड्यूटी को विशेष रूप से शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। आदेश के मुताबिक, इनमें ट्रैफिक मैनेजमेंट, वीआईपी ड्यूटी, लॉ एंड ऑर्डर, सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा करने वाले पीएसओ, गार्ड ड्यूटी, चेकपोस्ट, पुलिस कंट्रोल रूम, इमरजेंसी ड्यूटी, विशेष छापे/चेकिंग अभियान के दौरान इसमें शामिल है।

Hindi News / National News / यहां पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नहीं चला सकेंगे मोबाइल, DGP ऑफिस ने जारी किए सख्त निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.