Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में नशे में धुत ड्राइवर ने पुलिसवाले को काफी दूर तक घसीट दिया।
हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिसवाले को गाड़ी का कागज मांगना भारी पड़ गया। नशे में धुत ड्राइवर ने न सिर्फ पुलिसवाले को न सिर्फ अपने गाड़ी के अंदर खीच लिया। बल्कि उसे काफी दूर तक घसीट भी दिया। यह पूरी घटना बल्लभगढ़ बस स्टॉप इलाके में हुई और वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नशे में धुत था ड्राइवर
इस पूरे मामले को लेकर जब फरीदाबाद पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह घटना कल शाम की है। जब नशे में धुत एक ड्राइवर ने यात्रियों को लेने के लिए अपनी कार सड़क के बीच में खड़ा कर दिया। इससे ट्रैफिक बाधित हो गया। इस पर एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने ड्राइवर से संपर्क किया और उसके वाहन के दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर ने गांड़ी को भगाने की कोशिश की।
ड्राइवर के खिलाफ लिया जा रहा है सख्त एक्शन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही सब-इंस्पेक्टर कागजात की जांच करने के लिए ड्राइवर के दरवाजे पर झुके, ड्राइवर ने अचानक एक्सीलेटर दबा दिया। कार रुकने से पहले तेज रफ्तार वाहन से चिपककर अधिकारी को कुछ मीटर तक घसीटा गया। दर्शकों और अन्य यातायात कर्मियों ने तुरंत वाहन को घेर लिया और अधिकारी को बचाया। पुलिस ने ड्राइवर की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।