scriptपुलिस को मिली टिप- 60.58 लाख रुपये के नकली नोट ले जा रहा था शख्स, पकड़ा तो… | Police got tip- person was carrying fake notes worth Rs 60.58 lakh, when he was caught in assam | Patrika News
राष्ट्रीय

पुलिस को मिली टिप- 60.58 लाख रुपये के नकली नोट ले जा रहा था शख्स, पकड़ा तो…

Assam News: पुलिस की तलाशी के दौरान 500 नोटों के कुल 12116 टुकड़े बरामद किए गए, जिनकी कीमत 60,58,000 रुपये थी

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 03:18 pm

Anish Shekhar

असम पुलिस ने शनिवार को 60.58 लाख रुपये के नकली भारतीय नोट बरामद किए और गुवाहाटी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा कि, एक इनपुट के आधार पर गुवाहाटी शहर की पुलिस और इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पुलिस चौकी के कर्मचारियों की एक टीम ने धेमाजी जिले के हाफिज अली (27 वर्षीय) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जब वह अपने दल को देने के लिए FICN से भरा एक बैग लेकर ISBT पहुंचा था।
दिगंत बराह ने कहा, “तलाशी के दौरान 500 नोटों के कुल 12116 टुकड़े बरामद किए गए, जिनकी कीमत 60,58,000 रुपये थी, जिन्हें गवाहों की मौजूदगी में जब्ती सूची के अनुसार जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए सामान के साथ आरोपी को पुलिस चौकी लाया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।” अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गुवाहाटी में पुलिस ने एक ट्रक से 16.2 किलोग्राम गांजा और 286 ग्राम हेरोइन जब्त की और शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
असम पुलिस के सीपीआरओ प्रणव ज्योति गोस्वामी ने बताया कि, सूत्रों से सूचना मिली थी कि लिलोंग (मणिपुर) के दिग्गज ड्रग तस्कर मोहम्मद बोबोई अहमद ने मणिपुर से हाफलोंग होते हुए निचले असम जिले में पंजीकरण संख्या एनएल 07-एए-1919 वाले ट्रक में हेरोइन और गांजे की खेप भेजी थी। प्रणब ज्योति गोस्वामी ने कहा, “यह भी पता चला कि बोबोई अहमद का छोटा भाई, लिलोंग का आरिफ खान, कल सिलचर से आया था और बेची गई नशीली दवाओं के बदले नकदी प्राप्त करने के लिए बसिस्था में बॉबी लॉज में डेरा डाले हुए था। इनपुट के आधार पर, आज सुबह, ट्रक को अमीनगांव में रोका गया और दो कूरियर, मोहम्मद कमल हसन (ड्राइवर) और सद्दाम (हेल्पर) को गिरफ्तार किया गया। सरगना मोहम्मद आरिफ खान को भी बसिस्था से उठाया गया।”

Hindi News / National News / पुलिस को मिली टिप- 60.58 लाख रुपये के नकली नोट ले जा रहा था शख्स, पकड़ा तो…

ट्रेंडिंग वीडियो