26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट सुनाएगा फैसला, विधानसभा सत्र कार्यवाही पर हुई बहस

Jharkhand Politics Update : झारखंड विधानसभा बजट सत्र में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भाग ले पाएंगे या नहीं इसका फैसला गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) सुनाएगा। बजट सत्र (Budget Session) 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
pmla_court_will_give_verdict_to_hemant_soren_debate_on_assembly_session_proceedings.png

Jharkhand Politics :झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में सोरेन भाग ले पाएंगे या नहीं इसका फैसला गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट सुनाएगा। पीएमएलए कोर्ट ने इस मामले पर बुधवार को सुनवाई की। दोना पक्षों की बहन सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में साहिबगंज की बरहेट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं। विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए उन्होंने मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

पीएमएलए कोर्ट में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस सत्र की कार्यवाही महत्वपूर्ण है। इस कार्यवाही में सोरेन का भाग लेना उनके कर्तव्यों का निर्वहन है। बजट मनी बिल होता है और इस दौरान विधायक की उपस्थिति-अनुपस्थिति से कार्यवाही सीधे तौर पर प्रभावित होती है। इसके पहले सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान हेमंंत सोरेन को कार्यवाही में में शामिल होने की अनुमति मिली थी।

हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।