तेलंगाना की पुरानी BRS सरकार और कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने तेलंगाना की पुरानी BRS सरकार और अभी कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- कि टीआरएस तो बीआरएस बन गया, लेकिन इससे कुछ बदला नहीं । बीआरएस सरकार ने कई बड़े घोटाले किए। अब जब कांग्रेस की सरकार आई, तो वो घोटालों की फाइल दबाकर बैठ गई। इनका एक ही सिद्धांत है, ‘तुम भी खाओ और हम भी खाएं।’
पीएम की इस लाइन को बीजेपी नेताओं ने बनाया अपना नया प्रोफाल नेम
पीएम ने तेलंगाना में परिवार न होने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। इसके बाद BJP के अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर समेत कई समस्त बड़ें नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) के प्रोफाइल नेम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया।