कतर (Qatar) ने सोमवार को ही 8 भारतीय पूर्व नौसैनिक (8 Ex-Indian Navy Personnel) रिहा कर दिए। इसमें 7 भारतीय पूर्व नौसैनिक (7 Ex-Indian Navy Personnel) भारत भी आ गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कतर जाने की जानकारी दी गई है। विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी ने कतर में गिरफ्तार भारतीयों को छुड़ाने के मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी। 2022 में 8 भारतीय पूर्व नौसैनिक को कतर ने जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था और अक्टूबर 2023 में मौत की सजा सुना दी गई थी।