राष्ट्रीय

‘मन की बात’ में PM Modi ने किया छोटा भीम, मोटू-पतलू और हनुमान का जिक्र, जानें वजह

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात 115वें एपिसोड में कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बिरसामुंडा (Birsa Munda), कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम (Chhota Bheem Cartoon), भारतीय संस्कृति स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का जिक्र किया।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 04:00 pm

Akash Sharma

PM Modi In Mann Ki Baat Episode 115

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को 115 वीं बार संबोधित किया। मन की बात 115वें एपिसोड में कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बिरसामुंडा (Birsa Munda), कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम (Chhota Bheem Cartoon), भारतीय संस्कृति स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धियों को गिनाते हुए डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest), भारतीय संस्कृति (Indian Culture) और फिट इंडिया कैंपेन (Fit India Campaign) पर भी लोगों को जागरूक किया।
PM Narendra Modi

‘मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे…’

PM Modi ने कहा, ‘पिछले वर्ष 15 नवंबर को मैं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda Jayanti) पर उनके जन्म स्थान झारखंड (Jharkhand) के उलिहातू गांव गया था। इस यात्रा का मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा। मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे इस पवित्र भूमि की मिट्टी को अपने माथे से लगाने का सौभाग्य मिला। उस पल मैंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम की ताकत को महसूस किया, बल्कि इस धरती की शक्ति से जुड़ने का भी अवसर मिला। मैंने महसूस किया कि कैसे एक संकल्प को पूरा करने का साहस देश के करोड़ों लोगों का भाग्य बदल सकता है। 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती का वर्ष शुरू होगा। इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का वर्ष शुरू होगा।
Animation Cartoon Characters
Animation Cartoon Characters

छोटा भीम को लेकर उत्सुकता….

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम के जरिए भारतीय एनीमेशन सेक्टर को मिले बूस्ट का जिक्र करते हुए कहा, “आपको वो दिन तो याद ही होंगे जब TV पर “छोटा भीम” आना शुरू हुआ था। बच्चे कभी नहीं भूल सकते कि ‘छोटा भीम’ को लेकर कितनी उत्सुकता थी। आपको आश्चर्य होगा कि आज ‘ढोलकपुर का ढोल’ सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी तरह हमारे दूसरे एनीमेटेड सीरियल, ‘कृष्णा’, ‘हनुमान’, ‘मोटू-पतलू’ के भी दुनिया भर में प्रशंसक हैं। भारत के एनिमेशन कैरेक्टर, यहां की एनिमेशन फिल्में, अपने कंटेंट और क्रिएटिविटी की वजह से पूरी दुनिया में पसंद की जा रही हैं।

भारत एनिमेशन की दुनिया में एक नई क्रांति ला रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन से लेकर सिनेमा स्क्रीन तक, गेमिंग कंसोल से लेकर वर्चुअल रियलिटी तक, हर जगह एनिमेशन मौजूद है। भारत एनिमेशन की दुनिया में एक नई क्रांति लाने की राह पर है। भारत का गेमिंग सेक्टर भी तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय खेल भी आजकल पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। कुछ महीने पहले, जब मैं भारत के प्रमुख गेमर्स से मिला, तो मुझे भारतीय गेमर्स की अद्भुत क्रिएटिविटी और क्वालिटी को समझने का अवसर मिला। वाकई, पूरे देश में क्रिएटिव एनर्जी की लहर दौड़ रही है।

‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड बाई इंडियंस’ का बोलबाला है

PM ने कहा कि एनीमेशन की दुनिया में ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड बाई इंडियंस’ का बोलबाला है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि आज भारतीय प्रतिभाएं विदेशी प्रोडक्शन का भी अहम हिस्सा बन रही हैं। चाहे वह मौजूदा स्पाइडर-मैन हो या ट्रांसफॉर्मर्स, लोगों ने इन दोनों ही फिल्मों में हरिनारायण राजीव के योगदान की तारीफ की है। भारतीय एनीमेशन स्टूडियो डिज्नी और वार्नर ब्रदर्स जैसी विश्व प्रसिद्ध प्रोडक्शन कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा फैसला, ITR दाखिल करने की लास्ट डेट बढ़ाई

Hindi News / National News / ‘मन की बात’ में PM Modi ने किया छोटा भीम, मोटू-पतलू और हनुमान का जिक्र, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.