scriptPM मोदी किस शख्स को याद कर तमिलनाडु के सलेम में भावुक हो उठे, रूंधे गले से कहा- मै उसे कभी भूल नहीं सकता | pm narendra modi cries in salem tamilnadu bjp rally remembers v ramesh | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी किस शख्स को याद कर तमिलनाडु के सलेम में भावुक हो उठे, रूंधे गले से कहा- मै उसे कभी भूल नहीं सकता

Prime Minister Narendra Modi cries in Salem, Tamilnadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में भाषण देते हुए अत्यंत भावुक हो गए। उन्होंने भाजपा के एक सदस्य को याद किया जिनकी एक दशक पहले दुखद हत्या कर दी गई थी।

Mar 19, 2024 / 06:02 pm

स्वतंत्र मिश्र

narendra_modi.jpg

PM Narendra Modi paid tribute to three individuals in Salem, Tamil Nadu: भाजपा द्वारा आयोजित एक बड़ी सार्वजनिक रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत भाजपा नेता केएन लक्ष्मणन सहित जिले से जुड़े तीन व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हालांकि वह ‘ऑडिटर’ रमेश के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए जिनकी हत्या कर दी गई थी। मोदी ने पार्टी के लिए रमेश के समर्पित कार्यों पर प्रकाश डालने से पहले अपना संबोधन कुछ देर के लिए रोका और उन्हें एक मेहनती व्यक्ति और एक कुशल वक्ता बताया।

बीजेपी कार्यकर्ता को याद कर पीएम की आंखों से बहे आंसू

पीएम मोदी की आंखें भर आईं और भर्राए हुए गले से उन्होंने कहा कि मैं ऑडिटर रमेश को नहीं भूल सकता। दुर्भाग्य से आज रमेश हमारे बीच नहीं हैं। रमेश ने पार्टी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की और वह एक अच्छे वक्ता थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई। आज मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

घर में घुसकर हमलाकर ले ली थी जान

सलेम स्थित एक सम्मानित ऑडिटर और राज्य महासचिव वी. रमेश पर जुलाई 2013 में हमला किया गया था। उनके घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पार्टी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिवंगत लक्ष्मणन को भी सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंLok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं, यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पार्टी…

Hindi News / National News / PM मोदी किस शख्स को याद कर तमिलनाडु के सलेम में भावुक हो उठे, रूंधे गले से कहा- मै उसे कभी भूल नहीं सकता

ट्रेंडिंग वीडियो