राष्ट्रीय

PM Modi ने Trump को फिर राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, साथ ही दिया ये ‘खास मैसेज’

PM Modi congratulated Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:09 pm

Anish Shekhar

PM Modi congratulated Trump: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प 270 के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं और सात महत्वपूर्ण राज्यों में से तीन में जीत हासिल कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव की रात फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए युद्धों को समाप्त करने और अमेरिका को महानतम बनाने की कसम खाई, और व्हाइट हाउस के लिए रोमांचक दौड़ में जीत का दावा किया। ट्रम्प की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूँ। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

ट्रंप को शुरुआत से मिलती रही बढ़त

चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही।
ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा। उन्होंने कहा, “मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किय। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।” उन्होंने अपने ‘अद्भुत बच्चों’ को भी धन्यवाद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का “नया सितारा” बताया।

Hindi News / National News / PM Modi ने Trump को फिर राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, साथ ही दिया ये ‘खास मैसेज’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.