18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जाति के नाम पर बांटा देश…’, बिहार में जातिगत डेटा जारी होने के बीच PM मोदी का बड़ा बयान

PM Modi reaction on Bihar Caste Survey Report: बिहार सरकार ने आज जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजानिक कर दी। लालू यादव, राहुल गांधी, नीतीश कुमार जैसे नेताओं ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रिपोर्ट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
pmmp.jpg

PM Modi reaction on Bihar Caste Survey Report: बिहार की नीतीश कुमार सरकार की ओर से जारी जाति जनगणना की रिपोर्ट पर छिड़े सियासी विवाद पर घमासान जारी है।इंडिया गठबंधन में शामिल लोग एक ओर जहां इसकी समर्थन में बयान दे रहे है, समूचे देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर देश को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पीएम ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना विपक्षी दलों पर देश की भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा- "वे तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी वही खेल खेल रहे हैं। पहले भी उन्होंने देश को जाति के नाम पर बांटा... आज भी वही पाप कर रहे हैं। पहले भ्रष्टाचार किया, आज इसमें और डूबे गए हैं।"

पीएम मोदी ने इसे पाप बताया

आज एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जातिगत आधार पर समाज में विभाजन के प्रयास को 'पाप' करार देते हुए कहा, "कुछ लोगों को देश की प्रगति और विकास से नफरत है। वो तब भी जात-पात के नाम पर समाज को बांटते थे, आज भी यही पाप कर रहे हैं। वो तब भी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे, आज तो एक से बढ़कर एक घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। वो पहले एक परिवार का गौरव गान करते थे, आज भी वही कर रहे हैं। ये केवल अपना भविष्य देखते हैं इसलिए उनको देश का गौरव गान पसंद नहीं आता है।"

आगे उन्होंने कहा, "जिनके पास सोच नहीं वे विकास नहीं कर सकते हैं। विपक्ष के पास कोई सोच या रोडमैप नहीं है। भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में देश की प्रगति विपक्ष को अच्छी नहीं लगती है। विपक्ष को वैश्विक मंचों पर देश की प्रशंसा पसंद नहीं आती। मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है। मौजूदा वक्त में दुनिया को भारत में भविष्य नजर आता है, लेकिन विपक्ष राजनीति में इस कदर उलझे हैं कि कुर्सी के सिवाय उनको कुछ नजर नहीं आता है।"