बिजली से कमाई भी कर रहे लोग
गांधीनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचवी शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। जरूरत के हिसाब से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा रहे हैं, जिससे उन्हें बिजली की कमी नहीं होती है। अगर किसी घर में बिजली का ज्यादा उत्पादन होता है और उसकी खपत कम होती है, तो उसे बाकी बची हुई ऊर्जा का भुगतान उसके खाते में कर दिया जाता है। यह एक बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, जिससे लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की शुरुआत फरवरी 2023 में की थी। इस योजना के तहत सभी परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी। इस योजना के माध्यम से देश में 1 करोड़ परिवारों में सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य रखा गया।