क्या है योजना?
अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक अच्छी इन्वेस्टमेंट स्कीम ढूंढ रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। यह योजना भारत सरकार ने खास तौर पर बेटियों के भविष्य के लिए बनाई है। इस योजना में अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।
कितना होगा इन्वेस्टमेंट?
इस योजना की शुरुआत साल 2015 में भारत सरकार के द्वारा की गई थी। सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता अपनी दो बेटियों के नाम, अगर दो बेटी जुड़वा हैं तो तीन बेटियों के नाम खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत खोले गए बेटियों के खातों में सालाना कम से कम 250 रुपये तो वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
कितना मिलेगा ब्याज?
इस स्कीम के तहत इसमें निवेश करने पर आपको 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जाता है। इस योजना में आप बेटी के 10 साल की होने से पहले उसका खाता खुलवा सकते हैं। योजना में आपको कम से कम 15 साल तक निवेश करना जरूरी होता है। जब बेटी 21 साल की होती है तो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता मैच्योर हो जाता है। साथ ही इस खाते में जो भी राशि जमा होती है उसमें आपको इनकम टैक्स पर छूट भी मिलती है। योजना में निवेश के बाद खाता मैच्योर होने तक बेटी की शादी और उच्च शिक्षा के लिए काफी पैसे जमा हो जाते हैं।