scriptदीवाली पर गुजरात को 280 करोड़ रुपये की सौगात देंगे PM मोदी, ये है पूरा प्लान | PM Modi will visit Gujarat on 30-31 October on Diwali, will give gift of Rs 280 crore | Patrika News
राष्ट्रीय

दीवाली पर गुजरात को 280 करोड़ रुपये की सौगात देंगे PM मोदी, ये है पूरा प्लान

PM Modi: 31 अक्टूबर को सुबह सात बजे प्रधानमंत्री मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 08:17 pm

Anish Shekhar

PM Modi Diwali Gift: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। 30 अक्टूबर को वे केवड़िया के एकता नगर जाएंगे और 280 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय “आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप” है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स आरंभ 6.0 में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं। 31 अक्टूबर को सुबह सात बजे प्रधानमंत्री मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।
पीएम मोदी लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाने के साथ-साथ एकता दिवस परेड देखेंगे, जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल ​​मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री एकता नगर में विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाना, सुगमता में सुधार करना और क्षेत्र में स्थिरता पहलों का समर्थन करना है।

Hindi News / National News / दीवाली पर गुजरात को 280 करोड़ रुपये की सौगात देंगे PM मोदी, ये है पूरा प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो