आखिरकार 500 साल के लंबे इंतजार के बाद वो दिन आ ही गया, जब रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। पर लैंड करेंगे। अयोध्या पहुंचने से पहले उनकी आगवानी के लिए सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहले से मौजूद थी। वहीं, प्रधानमंत्री अब अयोध्या एयरपोर्ट से मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी गर्भ गृह में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री इन दिनों 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने बेहद सख्त यम नियम को अपनाया है, वह फर्श पर सो रहे हैं और केवल नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं।
कुछ यूं है प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का सोमवार सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन होगा। इसके बाद 10:45 बजे अयोध्या हेलीपैड पर आगमन होगा। सुबह 10:55 राम जन्मभूमि स्थल पर आगमन।अयोध्या में आखिरी चरण में तैयारियां
वहीं, अयोध्या भी प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। मंदिर स्थल और अयोध्या में लता मंगेशकर चौक जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगाए गए हैं और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी समेत VVIP’s की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसिया सतर्क है। सुबह से ही अतिथी भी पहुंचने लगे हैं।