
Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया जा रहा है। इस केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन का उद्देश्य प्रौद्योगिकी और नवाचार के एक पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाने का है। पीएमओ के अनुसार, देश भर में एक मजबूत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (STI) पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए अपनी तरह का पहला सम्मेलन केंद्र-राज्य समन्वय और सहयोग तंत्र को मजबूत करेगा। कॉन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद थे।
दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर सत्र शामिल होंगे, जिसमें एसटीआई विजन 204, भविष्य के विकास के रास्ते और राज्यों में एसटी के लिए दृष्टि और सभी के लिए डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल शामिल है। 2030 तक अनुसंधान और विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को दोगुना करने और किसानों की आय में सुधार के लिए कृषि-तकनीकी हस्तक्षेप की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन हमारे सबका प्रयास के मंत्र का एक उदाहरण है। आज भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है। भारत के विज्ञान और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विज्ञान आधारित विकास की सोच के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अमृतकाल में भारत को रिसर्च और इनोवेशन का ग्लोबल सेंटर बनाने के लिए हमें एक साथ अनेक मोर्चों पर काम करना है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए जय अनुसंधान, नवाचार का नारा देने के यह सम्मेलन आया है। पीएम मोदी ने कहा कि जय जवान, जय किसान के नारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जय विज्ञान जोड़ा था और अब भारत इसमें जय अनुसंधान जोड़ देगा।
Published on:
10 Sept 2022 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
