राष्ट्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर की जाएगी चर्चा
आने वाले दो दिनों में देश शीर्ष पुलिस नेतृत्व, मौजूदा एवं उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्लान तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नारकोटिक्स, साइबर अपराध और आर्थिक सुरक्षा जैसे मुद्दों में शामिल किया गया है। इसके अलावा तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति तथा पुलिसिंग से जुड़े अभ्यास की समीक्षा होगी। अमित शाह ने किया 59वें DGsP/IGsP सम्मेलन का उदघाटन
इससे पहले शुक्रवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया था। इस दौरान अमित शाह ने 2024 के आम चुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने और तीन नए आपराधिक कानूनों को निर्बाध रूप से लागू करने के लिए पुलिस नेतृत्व की तारीफ करते हुए बधाई दी है। गृह मंत्री ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली, जो पहले दंड-केंद्रित थी, न्याय केंद्रित हो गई है।