भारत अमेरिका से खरीद रहा ये ड्रोन ड्रोन सशस्त्र बलों के निगरानी तंत्र के लिए बहुत जरूरी हैं। यह ड्रोन बहुत ज्यादा पॉवरफुल है। इसी ड्रोन से अमेरिका ने अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को मारा गया था। भारत US से 31 MQ-9B स्काई गार्जियन (Sky Guardian Drone) और सी गार्जियन ड्रोन (Sea Guardian Drone) खरीदने की प्रक्रिया में है। इन ड्रोन को खरीदने की लागत करीब 3 बिलियन डॉलर है। पिछले साल जून में रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइलों और लेजर-गाइडेड बमों से लैस MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन सशस्त्र ड्रोन की खरीद को मंज़ूरी दी थी। भारत इन ड्रोन को पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य टकराव के बीच चीन के साथ 3,488 किमी की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात कर सकता है।